मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. हालात को देखते हुए भोपाल के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़ें: Tiranga Yatra: लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान बवाल और तेलंगाना में खूनी खेल...देखें Video
दरअसल भारी बारिश से मध्य प्रदेश के लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश की शिप्रा, नर्मदा, बेतवा और चंबल नदियां उफान पर हैं. नदियों में जलस्तर बढ़ने के चलते बांधों के फाटक खोले जा रहे हैं. जिससे निचले हिस्सों में पानी भरने का खतरा मंडरा रहा है. उधर हालात को देखते हुए भोपाल के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में 16 अगस्त की छुट्टी के निर्देश जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar cabinet expansion: महागठबंधन सरकार में दिखेगा RJD का दबदबा!, जानें कितने होंगे मंत्री
इन सबके बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं विदिशा, सीहोर और रायसेन में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रह सकता है.