मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. आज सुबह से ही राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. भोपाल के बड़े तालाब में तेज हवाओं के चलते सागर जैसी लहरें उठती दिखाई दी. तालाब में 20 से 25 फीट तक लहरें उठ रही थी.
इसे भी पढ़ें: UPI Transaction: क्या UPI से लेन-देन पर देना होगा चार्ज, मोदी सरकार ने कर दिया साफ
तालाब में सागर जैसी ये लहरें वीआईपी रोड (VIP Road) पर गोहर महल (Gohar Mahal) के सामने और शीतलदास की बगिया के घाट (Sheetaldas Garden Ghats) पर पानी की लहरों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला. दोनों जगहों पर 15 और 20 फीट तक पानी की लहरें ऊंची थी, इतना ही नहीं बड़े तालाब में खड़ा एमपी टूरिज्म (MP Tourism) का क्रूज (Cruise) आधा डूब गया. इन क्रूज में पर्यटकों (Tourist) को बड़े तालाब की सैर कराई जाती है. इसके अलावा कई और नाव तेज रफ्तार में डूबने की स्थिति में पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से कश्मीर तक करेंगे राहुल गांधी यात्रा, 2024 चुनाव की तैयारी शुरू
लोग तालाब में उठ रही इन लहरों को देख हैरान रह गए. लोगों का कहना है कि उन्होंने बीते कई सालों के दौरान पहली बार इस तरह की लहरें देखी हैं. बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हुई भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है.