Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि यहां एक परिवार के चार लोगों की रहस्यमयी मौत हो गई. इन सभी का शव एक घर में मिला है. मृतकों में मनोज नाम के एक व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी, 12 साल का बेटा और एक बेटी भी शमिल है.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप
इस दिल दहला देने वाली घटना को सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
हालांकि पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से पहले एफएसएल टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज राठौर का शव फंदे से झूलता हुआ मिला, जबकि परिवार के तीन सदस्यों के शव जमीन पर मिले और उनके मुंह से झाग निकल रहा था.