मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक यात्री हादसे का शिकार हो गया. यहां इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Indore-Jodhpur Express Train) में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म (Platform) और ट्रेन के बीच में गिर गया. गनीमत ये रही कि मौके पर तैनात महिला आरक्षक (Female Constable) ने फुर्ती दिखाते हुए यात्री को सकुशल प्लेटफार्म पर खींच लिया. इस पूरे वाक्ये की CCTV फुटेज सामने आई है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें: TMC Controversy: विधायक असित के पैर दबाती नजर आईं पार्टी की एक नेता! वायरल फोटो पर सियासी बवाल
वीडियो सामने आने के बाद हर कोई महिला आरक्षक की बहादुरी और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं. ये घटना 22 जनवरी की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है.