MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में पेशाब कांड (urine incident) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्वालियर (Gwalior Crime) से एक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ युवकों ने मिलकर एक शख्स को किडनैप किया और उसके साथ मारपीट की. हद तो तब हो गई, जब उनलोगों ने युवक से अपने तलवे (young man forced to lick his feet) चटवाए. इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक आरोपी और पीड़ित किसी की भी पहचान नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो की पुष्टि कर दी है. पुलिस के मुताबिक ये वीडियो डबरा तहसील में बनाया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के जबरन एक शख्स को कार में बैठा कर कहीं ले जा रहे हैं. ये लोग कार की बीच वाली सीट पर बैठे युवक पर जमकर लात-घुसे बरसाए जा रहे हैं. साथ ही उसके साथ गाली-गलौच भी कर रहे हैं. इसी बीच ग्रे टी शर्ट में बैठा एक शख्स युवक को जबरन गर्दन से पकड़ता है और अपने तलवे चाटने को कहता है.