Morena Horror Killing: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेटी के प्रेम प्रसंग (Love Angle) से नाराज परिवारवालों ने युवक-युवती को पहले तो मौत (Couple Murder) के घाट उतार दिया और फिर उसके बाद दोनों के शव को मगरमच्छों से भरी चंबल नदी (crocodile-infested river) में फेंक दिया.
इतना ही नहीं दोनों के शव पानी की सतह पर ना आ जाएं. इसके लिए दोनों के शव को पहले पत्थर से बांधा गया और फिर दोनों के शव नदी में फेंक दिए गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और पड़ोसी थे. 18 साल की युवती का अपने ही पड़ोस में रहने वाले 21 साल के युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था.
जिससे लड़की के घर वाले बुरी तरह नाराज थे और बेटी उनके मना करने के बाद जब नहीं मानी, तो परिवार के लोगों ने दोनों को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस दोहरे हत्याकांड में परिवार और रिश्तेदार मिलाकर करीब 15 आरोपी हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि बेटी को मारने में परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं.
यहां भी क्लिक करें: Delhi Crime: 24 घंटे में दो वारदात और 3 मर्डर से दहली दिल्ली! लॉ एंड ऑर्डर पर सियासत तेज
काफी समय तक जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने शक के आधार पर पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जब पूछताछ की, तो परत-दर-परत ये केस खुलता गया.
परिवार वालों ने पहले तो कहा कि दोनों घर से भाग गए होंगे, क्योंकि वो पहले भी ऐसा कर चुके थे. लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 3 जून को ही दोनों की हत्या कर दी गई थी.
पूछताछ के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ (SDRF) और गोताखोरों की टीम को चंबल नदी (Chambal River) में उतारा, हालांकि शव अभी तक नहीं मिला है.
पीड़ित परिवार पिछले 10 दिनों से पुलिस से फरियाद लगा रहा था. पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने हत्या का बात कबूल कर ली है.