मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) में मंगलवार को मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला सामने आया. यहां गोमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल है. मौत की खबर से गुस्साए ग्रामीणों ने जबलपुर-नागपुर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया.
मामला कुरई थाना अंतर्गत बादल पार चौकी क्षेत्र का है. हत्या और चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा. कुरई के गांव सागर और सिमरिया गांव के धानशाह (54) व संपत बट्टी ( 60) को कुछ युवकों ने लाठियों से पीटा था. मृतकों के परिजन का आरोप है कि हत्या करने वाले बजरंग दल से जुड़े हैं.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सूचना मिलने पर बरघाट से कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया भी कुरई पहुंचे. उन्होंने गुस्साए लोगों के साथ हाईवे पर बैठकर प्रदर्शन किया. विधायक ने आरोप लगाया है कि आरोपी बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं इस पूरे मामले पर कुरई थाना प्रभारी गनपत सिंह उइके का कहना है कि मौके से लगभग 12 किलो मांस मिला है. जिसकी जब्ती बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: XE Variant in India: भारत में कोरोना के XE वेरिएंट की पुष्टि, 'अलर्ट मोड' पर केंद्र