11 मई से लापता हरियाणवी सिंगर संगीता (Haryanvi singer Sangeeta) उर्फ दिव्या इंदौरा केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने गायिका की रोहतक (Rohtak) में ले जाकर पहले हत्या की और फिर शव को दफना दिया. पुलिस ने संगीता का शव 23 मई को बरामद किया था. अब इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें मृतक संगीता 11 मई से अपने घर से लापता (Sangeeta Missing) थी. उसे शूटिंग के लिए दिल्ली (Delhi) से रोहतक बुलाया गया था. संगीता के परिजनों ने 14 मई को जाफरपुर कलां थाने (Jafarpur Kalan Police Station) में इसकी शिकायत दी थी. फिलहाल पुलिस ने हत्या और शव दफनाने के मामले में जांच शुरू करदी है.
पीड़ित के परिवार ने उसके साथ काम करने वाले दो लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था. NDTV की खबर के मुताबिक CCTV फुटेज में दोनों रोहतक के एक होटल में डिनर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.