उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ लड़कों ने चोरी के आरोप में दो बच्चों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं. आरोपियों ने दोनों बच्चों के प्राइवेट पार्ट में हरी मिर्च डाल दी और फिर पेट्रोल भरकर इंजेक्शन लगा दिया. इस दौरान बच्चे चिल्लाते रहे, लेकिन उन्हें रहम नहीं आया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि दो बच्चों के साथ बर्बर हिंसा की घटना हुई है. उनके गुप्तांग में मिर्ची डाली गई है, जिस पर संज्ञान लिया जा रहा है. यह POCSO का मामला है. जो भी दोषी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही जिन बच्चों के साथ इस तरीके की घटना हुई है, उसकी पहचान उजागर न करें.जिले के एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा. वहीं, इस मामले पर ASP सिद्धार्थ ने बताया कि अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो शुक्रवार का है.