Mumbai Mira Road Murder Case: मुंबई से सटे मीरा रोड से दिल दहला देने वाला हत्याकांड में रोज नया ऐंगल सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी मनोज साहनी (Manoj Sane) ने पुलिस को बताया है कि वह एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) है.
इतना ही नहीं उसने दावा किया कि सरस्वती (Saraswati Vaidya) उसकी बेटी की तरह थी. दोनों के बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं थे. उसने यह भी दावा किया है कि उसने सरस्वती को नहीं मारा, बल्कि उसने आत्महत्या की थी.
मनोज साने ने माना कि वह सरस्वती को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील था. उसे सरस्वती पर शक था कि उसका किसी और के साथ अफेयर है. इस वजह से कई बार वह उसे डांटता था. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
आरोपी का दावा है कि सरस्वती पढ़ना चाहती थी और वह उसे खुद मैथ पढ़ता. इस बार उसने दसवीं की परीक्षा देने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि घर में उन्हें बोर्ड मिला है, जिस पर गणित के समीकरण लिखे थे.
पुलिस द्वारा पूछताछ में मनोज ने बताया कि सरस्वती की मौत के बाद वह डर गया था कि उस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने उसके शरीर को ठिकाने लगाने का फैसला किया.
मनोज ने पुलिस को बताया कि उसने सरस्वती के शरीर के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला. उसने पुलिस को यह भी बताया कि इस घटना के बाद उसने भी खुदकुशी करने का फैसला लिया था.
यहां भी क्लिक करें: Crime News: मुंबई में महिला के शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला, अधेड़ के साथ लिव इन में रह रही थी महिला
मनोज ने पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा किया. सूत्रों के अनुसार, मनोज ने पुलिस को बताया है कि वह एचआईवी+ है. पुलिस उसके एचआईवी+ होने के दावे की जांच कर रही है. अब पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी कि कहीं महिला भी तो एचआईवी पॉजिटिव तो नहीं थी.
बता दें की मृतका सरस्वती वैद्य अहमद नगर के जानकीबाई आपटे बालिका आश्रम से पढ़ी थीं. उसने वहां से दसवीं की पढ़ाई की थी. ऐसी भी खबरें हैं कि सरस्वती आरोपी मनोज को मामा पुकारती थी.