MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव (MCD Election) के मद्देनजर बीजेपी (bjp) और आम आदमी पार्टी (aap) के बीच तू तू-मैं मैं जारी है. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक रोड के दौरान स्कूलों से लेकर साफ-सफाई तक के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) को घेरा. उन्होने कहा की फ्री बिजली की व्यवस्था जो आम आदमी पार्टी ने शुरू की है उसे बीजेपी बंद करना चाहती है.
Shraddha Murder case: श्रद्धा हत्याकांड का सीन होगा रीक्रिएट, आरोपी आफताब के घर पहुंची पुलिस
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इन्होंने 15 साल में कोई एक अच्छा काम किया हो तो कोई भी बता दे'. इस पर किसी ने कहा, "एक अच्छा काम किया है, कूड़ा ही कूड़ा." फिर केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी किसकी है? दिल्ली में सफाई करने की जिम्मेदारी किसकी है? ये बीजेपी की जिम्मेदारी है...दिल्ली सरकार की नहीं है ये जिम्मेदारी, लेकिन आम आदमी पार्टी कर सकती है...इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को दो."