Delhi: दिल्ली के MCD चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के एक उम्मीदवार को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली पुलिस ने स्वरूप नगर (Swaroop nagar) से प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह उर्फ बंटी (Joginder Singh alias Bunty) के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (Case filed under Arms Act) किया है. दरअसल AAP उम्मीदवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पिस्टल (pistol) लहराता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो देख सकते हैं जोगिंद्र पीले रंग की टीशर्ट पहनकर अपनी पैंट से रिवॉल्वर निकालकर लहरा रहा है. साथ ही कैमरे की तरफ रिवॉल्वर तानता हुआ भी दिखाई दिया था. वीडियो में कुछ लोग गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral video: महिंद्रा थार का डराने वाला एक्सीडेंट, दो व्हील उखड़कर हो गए अलग
पुलिस अब जांच करेगी ये वीडियो कब बनाया गया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि उचित धाराओं में आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ थाना स्वरूप नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Lahaul Avalanche: हिमाचल में टूट कर गिरा ग्लेशियर, कई गांवों में लोग हुए कैद...देखें Video