उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के मऊ (Mau) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर पर पत्रकार को हेलमेट फेंककर मारने (Doctor Hits Journalist) का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डॉक्टर के पत्रकार पर हेलमेट फेंकते देखा जा सकता है. पूरी घटना मऊ सदर अस्पताल (Sadar Hospital Mau) की बताई जा रही है. आरोप है कि डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी (Dr Saurabh Tripathi) ने पत्रकार अमित सिंह चौहान (Amit Singh Chauhan) को मारा और उसका मोबाइल छीन लिया. ये सारी घटना मोबाइल में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
डॉक्टर का आरोप है कि वे खाना खा रहे थे, तभी एक पत्रकार वहां पहुंचे और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. साथ ही पत्रकार ने कुछ गलत बात भी की. उधर इसकी सूचना जब पुलिस को लगी, तब पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है.