गुजरात के सामूहिक आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतक मनीष सोलंकी के बिजनेस पार्टनर को गिरफ्तार किया है. खबर है कि गिरफ्तार हुए बिजनेस पार्टनर इंदरपाल शर्मा को मनीष से 20 लाख रुपये लेने थे और वो लगातार दबाव बना रहा था.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली तक इंदरपाल शर्मा ने ये पैसे चुकाने का प्रेशर बनाया था. दरअसल, पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरमाद किया था जिसमें किसी का नाम तो मेंशन नहीं था लेकिन पैसे चुकाने वाली बात का जिक्र किया गया था.
पुलिस के मुताबिक मनीष सोलंकी और इंदरपाल शर्मा ने एक प्लायवुड की दुकान शुरू की थी. पुलिस की जांच में इस बात का भी पता चला कि पैसे चुकाने के लिए मनीष ने बैंक 1.10 करोड़ रुपये के लिए अप्लाई किया था लेकिन किसी कारणवश उसका लोन रिजेक्ट हो गया था.
इस मामले में पुलिस ने इंदरपाल के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है. बता दें कि गुजरात के सूरत में परिवार के सात लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मचा था.
Haryana: हरियाणा में जहरीली शराब का कहर! 6 की मौत और कई अन्यों की हालत गंभीर...जांच में जुटी पुलिस