मणिपुर के 24 वर्षीय थौनाओजम निरंजॉय सिंह (Thounaojam Niranjoy Singh) ने अपनी उंगलियों की टिप्स पर 1 मिनट में सबसे अधिक पुश-अप (Push-Ups) करने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. थौनाओजम निरंजॉय सिंह पहले भी 2 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. ताजा रिकॉर्ड के लिए उन्होंने एक मिनट में 109 पुश-अप्स करके अपने पुराने 105 पुश-अप्स के रिकॉर्ड को तोड़ा. इंफाल में एज्टेक स्पोर्ट्स द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने ऐसा किया.
निरंजॉय सिंह की इस उपलब्धि पर कानून और न्याय मंत्री, किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, “मणिपुरी के युवा टी. निरंजॉय सिंह की अविश्वसनीय शक्ति को देखकर उत्साहित हूं, उन्होंने एक मिनट में सबसे अधिक पुश-अप्स (फिंगर टिप्स) के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. मुझे उनकी उपलब्धि पर बहुत गर्व है!"
ये भी पढ़ें: PM ने किया बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण, बोले- विपक्ष ने भुलाए महान योगदान