मणिपुर (Manipur) में हिंसा (Violence) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना कुकी बाहुल्य गांव खोकेन की है, जहां एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं गुरुवार को बीजेपी विधायक के घर पर IED ब्लास्ट को दहशतगर्दों ने अंजाम दिया जिससे घर का गेट क्षतिग्रस्त हो गया. जिस गांव में ये घटना घटी है वो कांगपोक्पी और इंफाल पश्चिम जिलों की सीमा से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि हमलावर हरे रंग का कपड़ा पहनकर आये थे.
Viral video: डांसर ने पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने किया डांस , मच गया बवाल
इस बीच मणिपुर हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया है. इस मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गयी है जबकि आपराधिक षडयंत्र रचने का आरोप है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी. 29 मई को शाह मणिपुर के दौरे पर आए थे. इस दौरान राज्य के सीएम बीरेन सिंह के साथ उन्होने हालात की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होने कुकी समुदाय और मेइती समुदाय से भी अलग अलग बात की थी. आपको बता दें कि इन दोनों समुदायों के बीच ही लगातार झड़प हो रही है. दरअसल मेइती समुदाय लगातार राज्य में खुद को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है. अपने मांग के समर्थन में 3 मई को समुदाय ने आदिवासी एकता मार्च का आयोजन किया था जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 350 लोगों के घायल होने की खबर है. हिंसा की वजह से 38 हजार लोग फिलहाल 272 राहत शिविरों में अभी भी रह रहे हैं.