Manipur Violence: मणिपुर में अवैध हथियारों की बरामदगी के मामले में राज्य सरकार और एजेंसियों को सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने को कहा है. कोर्ट ने हथियारों के सभी स्रोतों की बरामदगी पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
सीजेआई चंद्रचुड़ की अगुवाई में तीन जजों की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए मणिपुर के मुख्य सचिव के उस हलफनामे पर भी गौर किया जिसमें ये कहा गया था कि राज्य में बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी,दवाओं की कोई कमी नहीं है. दरअसल याचिकाकर्ता ने राज्य में बुनियादी सुविधाओं की कमी की बात कही थी इसके जवाब में मुख्य सचिव ने हलफनामा दायर कर कोर्ट को जानकारी दी है. इसमें राज्य में राशन बांटे जाने की जानकारी भी दी गई है.