Two Manipur Women Paraded Naked: मणिपुर में महिलाओं के सड़कों पर निर्वस्त्र कर घुमाने की शर्ममाक हरकत की हर तरफ निंदा हो रही है वहीं कवि कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दी है. मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को टैग करते हुए उन्होने ट्वीट कर कहा है कि कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है? कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?
यह भी देखें: Manipur Violence Reason: आखिर पिछले कई दिनों से क्यों जल रहा है मणिपुर? जानिए वजह
ट्वीट में उन्होने वीडियो शेयर करनेवालों को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होने आगे लिखा है ' कुछ क्रांतिकारी जनता और छुटभैये-पक्षकारों से भी अनुरोध है कि जरा सी भी शर्मो-हया बची हो तो वीडियो को शेयर करना बंद करें'.
यह भी देखें: Manipur Woman Paraded Viral Video: दोषियों को दे सकते हैं मृत्युदंड- सीएम बीरेन सिंह
आपको बता दें कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस अधीक्षक मेघचंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा है कि "4 मई 2023 को अज्ञात बदमाशों द्वारा 2 महिलाओं को नग्न घुमाए जाने के वीडियो के संबंध में, अज्ञात लोगों के खिलाफ नोंगपोक सेकमाई पीएस (थौबल जिला) में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जांच शुरू हो गई है और पुलिस दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं इस मामले में सीएम बीरेन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं."
यह भी देखें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर बवाल, महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाने का वीडियो वायरल