मणिपुर में शांति लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में हिंसा नियंत्रित नहीं हो पा रही है. बुधवार को मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले में हुई एक गोलीबारी की घटना में 9 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. बताया जा रहा है कि इस दौरान शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी.
जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. इसके साथ तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस के मुताबिक बोलीबारी में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले 9 लोगों में एक महिला भी शामिल है. वहीं, घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि बीते दिनों मणिपुर में जमकर हिंसा हुई थी. इस दौरान करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए थे. इस हिंसा के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था और राज्य में शांति स्थापित करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों के आला अधिकारियों से मुलाकात भी की थी.
हालांकि इसका असर भी देखने को मिला था. गृह मंत्री के दौरे के बाद मणिपुर में कई उग्रवादियों ने आत्म सपर्पण किया था. हालांकि एक बार फिर यहां अशांति की खबरों ने राज्य के लोगों के माथे पर चिंता की