Manipur Violence: मणिपुर में 57 हथियार, 318 गोला बारूद और 5 बम बरामद किये गये हैं, जिससे अब तक बरामद किए गए हथियारों और गोला-बारूद की कुल संख्या 11 हजार 518 हो गई है. मणिपुर के 5 घाटी जिलों में 12 घंटे और पड़ोसी पहाड़ी जिलों में 10 से 8 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील (curfew relaxed) दी गई है. 6 अन्य पहाड़ी जिलों में कर्फ्यू नहीं है.
बता दें मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा (racial violence) में करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राज्य में फिलहाल कुल 37 हजार 450 लोगों ने 272 राहत शिविरों में शरण ले रखी है. दरअसल मेइती समुदाय (meitei community) द्वारा अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में मणिपुर के पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद तीन मई को राज्य में पहली बार जातीय हिंसा हुई थी.