2 Woman Paraded in Manipur: मणिपुर (Manipur) के सीएम एन. बीरेन सिंह (CM Biren Singh) ने गुरुवार को महिलाओं के साथ की गई दरिंदगी पर दुख जताते हुए कहा है कि दोषियों को मृत्युदंड देने पर भी विचार किया जाएगा. इस मामले में पहली गिरफ्तारी के बाद उन्होने ट्वीट किया.
सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उन दो महिलाओं के प्रति हैं जिनके साथ बेहद अपमानजनक और अमानवीय कृत्य किया गया, जैसा कि कल सामने आए दुखद वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो सामने आने के तुरंत बाद घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए मणिपुर पुलिस हरकत में आई और आज सुबह पहली गिरफ्तारी की.
यह भी देखें: Manipur Violence Reason: आखिर पिछले कई दिनों से क्यों जल रहा है मणिपुर? जानिए वजह
फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए. बता दें, हमारे समाज में ऐसे घिनौने कृत्यों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है.
आपको बता दें कि गुरुवार को कूकी समुदाय चुरचांदपुर में विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. अधिकारियों की माने तो जानबूझकर कूकी समुदाय के विरोध प्रदर्शन के एक दिन पहले इस वीडियो को वायरल किया गया ताकि समुदाय की दुर्दशा को उजागर किया जा सके. इस वीडियो में महिलाओं को नग्न अवस्था में दर्शाया गया है.
यह भी देखें: संसद की कार्यवाही से पहले PM मोदी बोले- मणिपुर की घटना शर्मसार करने वाली, मेरा दिल पीड़ा से भरा
वीडियो में पुरुष पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ करते दिखाई दे रहे हैं. इन महिलाओं को बंधक बनाया गया है और वो लगातार गुहार लगा रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि हथियारबंद बदमाशों की तलाश की जा रही है.
कूकी समुदाय ने इसका विरोध करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
यह भी देखें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर बवाल, महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाने का वीडियो वायरल