Manipur CM on Independence Day: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राज्य का ज़िक्र आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “मैं सबको स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. मैं राज्य के सभी लोगों को अपना संदेश देता हूं कि वो शांति और सामान्य हालात बहाल करें. मैं सबसे हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं. हिंसा छोड़िए और पहले की तरह साथ-साथ शांतिपूर्वक रहिए.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण के एक छोटे से हिस्से में मणिपुर का ज़िक्र भी किया.
उन्होंने कहा, “पिछले दिनों में मणिपुर में हिंसा का दौर चला. मां बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ हुआ, लेकिन आज देश मणिपुर के लोगों के साथ है.”