Manipur: मणिपुर सरकार ने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सरकार ने गिल्ड पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि एफआईआर से पहले ही गिल्ड ने अपनी गलती मान ली. एडिटर्स गिल्ड ने हाल ही में दावा किया था कि मणिपुर में सरकार का रवैया पक्षपातपूर्ण था और मीडिया में आई खबरें भी एकतरफा हैं. इसको लेकर राज्य सरकार ने एडिटर्स गिल्ड के 4 सदस्यों सीमा मुस्तफा, सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सरकार का दावा है कि इनलोगों ने जो भी सरकार पर आरोप लगाई है वो झूठा है.
एएनआई के मुताबिक एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में एक फोटो में गलती कर दी थी. एक जलते हुए घर की तस्वीर छापी थी और दावा किया था कि ये कुकी समुदाय का घर है जबकि ये वन विभाग का ऑफिस था जिसे 3 मई को हिंसक भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था. इसको लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर माफी भी मांगी थी. इसमें कहा गया था कि "हमें फोटो कैप्शन में हुई गलती पर खेद है. इसमें सुधार किया जा रहा है. नई मणिपुर रिपोर्ट अपलोड कर दी गई है".
Manipur News: कौन हैं रिटा. कर्नल नेक्टर संजेनबम, जिन्हें मणिपुर में शांति बहाली की मिली जिम्मेदारी?