Manipur: मणिपुर (Manipur) में तनाव के बीच राजधानी इंफाल में लोगों ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने दो छात्रों की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग की. इंफाल (Imphal) में लोगों ने दोनों छात्रों की तस्वीर के साथ मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जताया.
राज्य में तनाव का माहौल
बता दें कि बीते दिनों राज्य में छात्रों के गयाब होने और फिर हत्या की वीडियो आने के बाद तनाव का माहौल है. वहीं, इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
कर्फ्यू में दी गई ढील
उधर, राज्य के सीएम एन बिरेंद्र सिंह ने भी लोगों के विश्वास दिलाया है कि वह इस मामले में अपराधियों को बख्शेंगे नहीं. इससे पहले इंफाल में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि गुरुवार देर हालात के देखते हुए रात 11 बजे से सुबह 5 तक कर्फ्यू में ढील देने की बात कही गई है.