महाराष्ट्र ( Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में गुरुवार दोपहर को महाराष्ट्र सरकार के प्रशासनिक मुख्यालय पर कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबका ध्यान खींचा. मंत्रालय (Ministry) में एक व्यक्ति ने छठवीं मंजिल से कूदकर जान(Jump) देने की कोशिश की. हालांकि उसकी जान बच गई. दरअसल वो बिल्डिंग के बीच में लगे सुरक्षा जाल में युवक फंस गया. जाल में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. अब मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-राजीव गांधी के दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि गुरुवार को दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार का मुख्यालय है. 43 साल के बापू मोकाशी नाम के शख्स ने दोपहर करीब तीन बजे इमारत की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. लेकिन वह नेट पर फंस गया जो नीचे खुली जगह को कवर करता है. इसके बाद पुलिस ने मोकैशी को जाल से बचाया और अस्पताल ले गए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-UP News: गोंडा में दबंगों ने युवक संग की हैवानियत, पहले बुरी तरह पीटा फिर पेशाब पीने को किया मजबूर