सियालदह-राजधानी एक्सप्रेस के अंदर गोलीबारी की गंभीर घटना सामने आई है. दरअसल, गुरुवार को एक यात्री नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में झारखंड के धनबाद स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा...इस दौरान वह अटेंडेंट से बहस करने लगा और फिर उसने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी. हालांकि इस घटना में कई अटेंडेंट पूरी तरह बच गया.
उधर, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, आरोपी व्यक्ति को झारखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर में उतार दिया गया और राज्य पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी का नाम हरविंदर सिंह बताया जा रहा है.