Delhi के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. बताया जा रहा है कि गैस लीक होने की वजह से फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिसने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया. इस हादसे में 3 मजदूर जिंदा जल गए. जबकि 6 मजदूर बुरी तरह झुलस गये. उनका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतकों और घायलों की डिटेल्स-
मृतकों की शिनाख्त- श्याम (24 वर्ष) पुत्र जगदीश, राम सिंह (30 वर्ष) पुत्र गिरजा शंकर और बीरपाल (42 वर्ष) पुत्र राजाराम के रूप में हुई है. जलने के बाद इन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था.
वहीं, आग की चपेट मेंआकर झुलसे लोगों में- पुष्पेंद्र (26 साल) पुत्र राकेश शर्मा, आकाश (19 साल) पुत्र कन्हैया लाल, मोहित कुमार (21 साल) पुत्र राजू कुशवाह, रवि कुमार (19 साल) पुत्र जयकिशन, मोनू (25 साल) पुत्र जगदीश नारायण शर्मा और लालू (32 साल) पुत्र बंश लाल कुशवाह शामिल हैं.
हादसे की पूरी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह 03:35 बजेपुलिस को एक फैक्ट्री मेंआग लगनेके संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. उस वक्त लोगों के अंदर फंसे होने की कोई जानकारी नहीं थी.
दिल्ली पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री नंबर एच-1249 में चल रही श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. इस फैक्ट्री में मूंग दाल को सुखाने का काम होता था.
पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से फैक्ट्री के अंदर फंसे कुल नौ लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों तीन घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि झुलसे हुए 6 अन्य लोगों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Ramoji Rao Passed Away: मशहूर प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन