महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में जहां 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 लोग घायल हो गए हैं. पहला हादसा अहमदनगर-पुणे हाईवे (Ahmednagar-Pune Highway) पर रंजनगांव के पास हुआ. जहां एक कंटेनर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी (Train Accident in Gondia) को टक्कर मार दी. हादसे में 50 लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस नेता आजाद ने प्रचार समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा क्यों दिया ?
दरअसल रंजनगांव MIDC के पास अहमदनगर-पुणे हाईवे पर गलत साइड से आ रहे कंटेनर से कार की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. एसपी अभिनव देशमुख ने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें: Video: मैनपुरी पुलिस मेस में खाने की हकीकत देख गुस्से से लाल हुए SP ने लगाई फटकार, देखें वीडियो
वहीं गोंदिया में देर रात एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. जिसके बाद पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई. हादसे में करीब 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 13 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. यह ट्रेन रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है कि सिगनल नहीं मिलने के चलते यह हादसा हुआ.