Maharashtra Water Crisis: गर्मी के दिनों में महाराष्ट्र (Maharashtra) में जल संकट (Water Crisis) विकराल रूप धारण कर लेता है. बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते लोगों को मीलों चलना पड़े या गहरे कुएं में उतर कर पानी निकालना हो, हर मुश्किल काम के लिए तैयार रहना पड़ता है.
गहरे कुंए में उतरने को मजबूर महिलाएं
दशकों चली आ रही इस समस्या का अब तक निदान नहीं मिल पाया है. ताजा मामला राज्य के नासिक जिले के कोशिमपाड़ा गांव का है. यहां सैकड़ों लोग पानी लाने के लिए एक गहरे कुंए में उतरने को मजबूर हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं.
गर्मी के कारण कुंआ सूख चुका है. बावजूद इसके रस्सी के सहारे महिलाएं कुंए में उतर रही हैं. हालांकि इन्हें दूर से पानी लेने के लिए कुंए तक पहुंचना पड़ता है. इससे पहले भी महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों से ऐसी समस्या सामने आती रही है.