कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर मुस्लिम लड़कियों के विरोध का चेहरा बन चुकीं मुस्कान खान की चौतरफा चर्चा है. अब महाराष्ट्र के मालेगांव में उर्दू घर का नाम भी उनके नाम पर होगा. मुस्कान से प्रभावित मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख ने ये ऐलान किया है.
ताहिरा शेख का कहना है कि अगर उसकी जगह कोई हिंदू भी होता तो भी हम ऐसा ही करते. हालांकि अभी इस संबंध में किसी राजनीतिक संगठन की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बता दें कि मुस्कान वही छात्रा है जिसने कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे, जिसके बाद कर्नाटक में हिजाब विवाद ने एक बार फिर से तेज हो गया, और देश के कई हिस्सों में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने की छूट की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन जारी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022 Mega Auction: Yash Dhull को मिला U-19 वर्ल्ड कप जिताने का इनाम, दिल्ली के लिए खेलेंगे