Maharashtra twins: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jangaon) के एक अस्पताल में एक माँ ने जुड़वा बच्चों को जन्म (Jangaon Twins) दिया है जो आपस में जुड़े हुए हैं. ये दोनों बच्चे गर्दन के पास से एक -दूसरे से जुड़ें हुए हैं. डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में कुल 3 बच्चों का जन्म हुआ है जिसमे से 2 आपस में जुड़े हुए (Two-headed baby born in Maharashtra) हैं जबकि एक पूरी तरह अलग (third baby completely healthy) है. अच्छी बात ये है कि तीनो बच्चों की हालत स्थिर है. और सभी खतरे से बाहर है. जुड़वा बच्चों को अलग करने के सवाल पर सर्जन गौरव महाजन ने बताया कि इन दोनों को सर्जरी कर अलग नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके हाथ-पैर एक ही है.
Odisha: रायगढ़ में मिली तीन तेंदुए खालें जब्त, STF ने एक को किया गिरफ्तार