Maharashtra Flood: राजधानी दिल्ली (Delhi) के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) में बाढ़ की स्थिति के बीच एक बेहद खास तस्वीर सामने आई है. राज्य के बाढ़ प्रभावित जिले भंडारा (Bhandara) में छात्र स्कूल जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन छात्रों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. यहां एक गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को लंबी दूरी तय कर दूसरे स्थान पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
छात्रों के लिए मुश्किल भरा सफर
स्कूल जा रहे छात्रों का कहना है कि यह उनके लिए मुश्किल भरा सफर है जो काफी डरावना है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इलाके में पुल निर्माण की मांग की है. छात्रों का कहना है कि पुल बनने के बाद उन्हें हर मौसम में स्कूल जाने के लिए कोई कठिनाई नहीं होगी साथ ही स्थानीय लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे.
राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
बता दें कि माहाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि कई जिलों में लोगों के गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी सकड़ों पर बाढ़ का पानी लोगों के लिए मुसीबत खड़ा कर रहा है. हालांकि दिल्ली में बाढ़ की समस्या को देखते हुए राज्य में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.