Maharashtra Political Crisis: शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena leader Sanjay Raut) से ED ने 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. पूछताछ के बाद बाहर आए संजय राउत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे भी गुवाहाटी (Guwahati offer) का ऑफर मिला था लेकिन मैं वहां गया नहीं. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, "मैं बालासाहेब ठाकरे (Bal Thackeray) को मानने वाला हूं. जब सच आपकी तरफ हो तो किसका डर?"
वहीं ED के सामने होने वाली पेशी को लेकर संजय राउत ने कहा कि देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश की कोई जांच एजेंसी बुलाती तो हमें जाना चाहिए. अधिकारी मुझसे अच्छे तरीके से पेश आये मैं भी 10 घंटे तक उनके साथ रहा, दुबारा भी बुलाया जायेगा तो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शिवसेना का फडणवीस पर तंज, कहा- BJP को ढाई साल पहले ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए
शिवसेना से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में आठ दिन तक रुके हुए थे. शिवसेना के बागियों के लिए इस होटल के सभी 70 कमरे बुक किए गए थे.