Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 21 साल की गर्भवती आदिवासी महिला की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने और फिर घर लौटने के बाद मौत हो गई. खबर है कि गांव से 7 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद महिला की मौत तेज गर्मी की वजह से हुई है.
दरअसल, शुक्रवार को महिला चिलचिलाती धूप में साढ़े तीन किलोमीटर पैदल चली, फिर पैदल चलकर घर लौटी. देर शाम महिला की तबियत और बिगड़ गई, फिर उसकी मौत हो गई. साथ ही उसके अजन्मे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. खबर है कि महिला की मौत लू लगने की वजह से हुई है.