Maharashtra Air Pollution: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर मुंबई नगर निगम द्वारा उठाए गए उपायों का निरीक्षण किया. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पिछले हफ्ते प्रदूषण का स्तर बढ़ा था इसलिए मैंने विशेष बैठक आयुक्त, एमएमआरडी और अन्य लोगों के साथ ली थी.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: भिंड की अटेर विधानसभा सीट के लिए पुनर्मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि मुंबई का प्रदूषण कम करना है इसके लिए ज्यादा टीम लगाया जाए, सड़क की सफाई, सड़क के मलबे को निकाला जाए, पानी से सड़कें साफ किए जाए इसलिए मैंने कमिश्नर से कहा कि 1000 टैंकर किराए पर लिए जाएं, सड़कों को वैकल्पिक दिनों में साफ किया जाए और धूल हटाई जाए.
जरूरत पड़ी तो हम क्लाउड सीडिंग भी करेंगे- CM शिंदे
उन्होंने कहा कि हमने एंटी-स्मॉग गन का भी इस्तेमाल किया है, जेटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया है. मैं देख रहा हूं कि निगम के कर्मचारी आज सड़कों पर हैं और काम कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम क्लाउड सीडिंग भी करेंगे और दुबई की एक कंपनी के साथ MoU साइन किया जाएगा. सरकार और निगम मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.