महाराष्ट्र के मुंबई में एक 24 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेट का शव मिलने से हड़कंप मचा है. फ्लाइट अटेंडेट रविवार रात को अपने फ्लैट में मृत पाई गई थी. पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस बाबत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का भी गठन किया है.
संदिग्ध हालत में इस शव के मिलने के बाद ही पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने का भरसक प्रयास कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गला रेतकर महिला की हत्या की गई. जिस फ्लैट में महिला का शव मिला, वहां वो अपनी बहन और दोस्त के साथ रह रही थी.
हालकि, उसकी बहन और दोस्त दोनों ही शहर के बाहर थे. हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वो अपने फ्लैट में अकेले थी. हत्या के बाद ही इलाके में दहशत का माहौल है.
G20 Summit से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल की सुरक्षा में लगी सेंध