Maharashtra News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ( Chhatrapati Sambhajinagar Hospital) के अस्पताल में बीते 24 घंटों में 18 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. यहां सोमवार सुबह आठ बजे से लेकर मंगलवार की सुबह आठ बजे तक 18 लोगों की मौत हो गई. 24 लोगों के मौत की इस खबर ने सबको चौंका कर रख दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 में से दो मरीजों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि दो बच्चे निमोनिया से पीड़ित थे.
30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 24 घंटों में 24 मौतें
वहीं, एक मरीज की मौत लिवर और किडनी के फेल होने से हुई. उधर, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने जानकारी दी है कि 18 मौतों में से चार लोगों को मृत लाया गया था. बता दें कि इससे पहले नांदेड़ के डॉ. शंकरराव चव्हाण गवर्नटमेंट मेडिकल कॉलेज में 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 24 घंटों में 24 और एक-दो अक्टूबर के बीच सात लोगों की मौत हुई थी.