मंदिरों में प्रवेश के दौरान ड्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए अब ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है.
नए नियम के मुताबिक मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं को अब एक खास ड्रेस कोड में ही प्रवेश मिलेगा. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह फैसल लिया गया है.
बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक अब मंदिर के गर्भगृह में पुरुषों को धोती-सोला पहनना होगा, जबकि महिलाओं के लिए साड़ी पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
हालांकि इस बैठक में करीब ढाई महीने से बंद गर्भगृह खोलने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है.