महादेव सट्टेबाजी ऐप पर सियासी बयान बाजी के बीच अब मुंबई पुलिस ने ‘महादेव' सट्टेबाजी ऐप के ‘ओरिजीनेटर' समेत 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कथित तौर पर करीब 15,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में इन 32 लोगों पर मुबंई में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माटुंगा पुलिस के अधिकारी ने जानकारी दी है कि 2019 से अब तक धोखाधड़ी करने के लिए ‘ऐप ओरिजीनेटर सौरभ चंद्राकर', और मुख्य आरोपी रवि उप्पल और शुभम सोनी और अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. एफआईआर के मुताबिक, आरोपियों ने लोगों से करीब 15 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.