Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने हाल ही में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट (Sex racket busted in Indore) का भंडाफोड़ किया था. इस सिलसिले में जिन युवकों को पकड़ा गया है, उनमें 3 BJP के नेता भी हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इंदौर में सेक्स रैकेट में पकड़े गए लोगों में भाजपा की युवा शाखा के तीन पदाधिकारी भी शामिल हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने गिरफ्तार युवकों की फोटो मंत्री के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर तीनों आरोपियों को वन मंत्री विजय शाह का करीबी बताया है.
कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है, वहीं मंत्री ने कहा है कि अगर कुछ गलत हुआ है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. मंत्री विजय शाह ने कहा कि जब हम सार्वजनिक जीवन में काम करते हैं तो बहुत से लोग हमारे साथ तस्वीरें लेते हैं.
बता दें इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 10 महिलाएं और 8 पुरुष हैं. पकड़ी गई लड़कियों में से 7 थाईलैंड मूल की हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि थाईलैंड मूल की 4 लड़कियों के पासपोर्ट में उनका जेंडर पुरुष लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.