Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में अब कुत्ता पालने पर टैक्स देना होगा. जी हैं आपने सही सुना. सागर राज्य का पहला ऐसा शहर होगा जहां कुत्तों के पालने पर टैक्स देना होगा. सागर नगर निगम ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया है. इसके पीछे सुरक्षा और सफाई का तर्क दिया जा रहा है. हालांकि कुत्ता पालना जेब पर कितना भारी होगा, यह अभी तय होना बाकी है.
नगर निगम के आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि नगर निगम की बैठक में तय हुआ कि कुत्तों का रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण कराया जाए और टैक्स लिया जाए. निगम जो कानून बनाएगा उसे 1 अप्रैल 2023 से लागू करेंगे. वहीं कुछ पशु प्रेमियों ने नगर निगम के इस फैसले से सहमत नहीं हैं.