Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में 13वें मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन (Junior Bodybuilding Competition) में कुछ ऐसा हुआ कि कांग्रेस ने बीजेपी पर भगवान हनुमान के अपमान का आरोप लगा दिया. कांग्रेस की ओर से ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि राज्य इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने लगाया है.
दरअसल, रतलाम में 4 और 5 मार्च को 13वें मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन (Junior Bodybuilding Competition) का आयोजन किया गया था. इसमें महिला बॉडी बिल्डर ने भगवान हनुमान की तस्वीर के सामने खुद को प्रेजेंट किया. इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर ‘शुद्धिकरण’ का अभियान चलाया और गंगा जल छिड़का व ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया.
आयोजन समिति में शहर के बीजेपी मेयर प्रह्लाद पटेल शामिल थे, जबकि इसके संरक्षक पार्टी विधायक चैतन्य कश्यप हैं.
ये भी देखें- Hanuman Jayanti 2022: उत्तर भारत के ये पांच हनुमान मंदिरों से जुड़ी है लोगों की आस्था