मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सवा सौ किलो वजन रखने वाले बीजेपी (bjp mp) सांसद अनिल फिरोजिया (anil firojiya) इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में हैं. फिरोजिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की चुनौती स्वीकार करते हुए अपना वजन कम कर लिया. सांसद फिरोजिया ने दावा किया है कि उन्होंने अपना 15 किलोग्राम वजन कम (15 KG weight lose) कर लिया है. और इसलिए वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे के मुताबिक अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रति किलोग्राम घटे वजन के हिसाब से 15,000 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं.
बता दें कि अनिल फिरोजिया, नितिन गडकरी से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार बजट की मांग कर रहे थे. 24 फरवरी को उज्जैन पहुंचे परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विकास कार्यों की घोषणाओं के बीच अनिल फिरोजिया को सेहत पर सलाह देते हुए उनके सामने एक शर्त रखी, कि अगर वो अपना वजन कम करते हैं, तो प्रत्येक किलोग्राम की एवज में क्षेत्र के विकास के लिए 1000 हजार करोड़ का बजट दिया जाएगा. नितिन गडकरी से चैलेंज मिलने के बाद सांसद अपना वजन कम करने के अभियान पर जुट गए, और 4 महीने में सांसद ने 15 किलो वजन घटा लिया.
ये भी पढ़ें: दंगाइयों को UP पुलिस का 'रिटर्न गिफ्ट'!, VIDEO पर बवाल