Ludhiana Loot Case: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiyana) में 8 करोड़ के लूट की गुत्थी को राज्य की पुलिस (Punjab Police) ने महज 60 घंटों में सुलझा लिया है. पंजाब पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) की मदद से इस गुत्थी को सुलझाया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए 5 करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं. बता दें कि बीते सोमवार को बदमाशों ने ATM में कैश जमा करने वाली CMS सिक्योरिटी कंपनी के ऑफिस में घुस कर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था.
बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड को बनाया बंधक
यहां इन लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बना लिया था. इतना ही नहीं वह अपने साथ CCTV की DVR भी ले गए. पुलिस को सुचना मिलने के बाद बदमाशों ने लूटी गई गाड़ी को इलाके में ही छोड़ दिया था. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और मामले को महज चार दिन के अंदर सुलझा लिया.