ये तस्वीरें पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) परिसर में हुए धमाके के बाद की हैं. धमाका कितना जोरदार था इसकी गवाही ये टूटी हुई दीवारें और चारों तरफ बिखरा मलबा दे रहा है. धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी फैल गई. दोपहर करीब 12.22 पर हुआ ये ब्लास्ट कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में हुआ. पंजाब पुलिस (Punjab Police) और इंटेलिजेंस की टीम धमाके की जांच में जुट गई हैं, तो वहीं NIA और NSG की टीम भी इसकी जांच करेगी.
धमाके के चंद घंटे बाद ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी लुधियाना पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. सीएम चन्नी ने बताया कि धमाके की वजह से एक आदमी की मौत हुई है और ऐसा लगता है कि वो ब्लास्ट करने वाला ही था. चन्नी ने बताया कि पांच लोग घायल हुए हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ है. सीएम ने कहा कि धमाके के पीचे की साजिश को बेनकाब करेंगे.
Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट में हुआ धमाका, देखें ब्लास्ट के बाद की 5 तस्वीरें
धमाके के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने इस धमाके को साजिश करार दिया है. चन्नी ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. पहले बेअदबी की कोशिश की गई और अब ब्लास्ट किया गया है.