अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. यह घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को की. खट्टर ने एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया है कि 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहनी चाहिए.
मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित कई राज्यों ने 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखे जाने की पहले ही घोषणा कर दी है. राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा' 22 जनवरी को होगी. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में होने जा रहे प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 22 जनवरी को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह आदेश सैन्य और अर्धसैनिक बलों के कैंटीन पर भी लागू होगा.