नोएडा फिल्म सिटी स्थित स्टूडियो में रविवार दोपहर को एक मॉडल पर लोहे का जालनुमा खंभा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में एक अन्य युवक के भी घायल होने का समाचार है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडियो में फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था और इस दौरान मॉडलिंग के लिए आई 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा पर लाइटिंस ट्रस गिर गया.
Petrol Diesel Price 12 June: देश के इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें नई कीमत
वंशिका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्टूडियो के मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय ये हादसा हुआ उस समय स्टूडियो प्रेमेसिस में 130 से ज्यादा लोग मौजूद थे.