उत्तर प्रदेश के कौशांबी में कोर्ट ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. मामला साल 2020 का है. जब महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी.
महिला अपने पति के साथ कौशांबी के चौराडीह गांव में रहती थी. तभी उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सोते वक्त अपने पति रामचंद्र का मुंह दबा हत्या कर दी थी. घटना के बाद पत्नी ने खुद थाने में शिकायत कर हत्या का केस दर्ज कराया था, लेकिन जांच के बाद जब पुलिस को शक हुआ, तो पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
यहां भी क्लिक करें: Anantnag Encounter Update: अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, मारा गया एक आंतकी
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि रामचंद्र की पत्नी की और उसके प्रेमी श्रीचंद पटेल से सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने अपने प्रेमी श्रीचंद पटेल के साथ मिलकर रामचंद्र की हत्या की थी.
वहीं, अब कोर्ट ने दोनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है.