Landslide in Uttrakhand and Himachal Pradesh: दिल्ली (Delhi) से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Uttrakhand and Himachal Pradesh) तक बारिश और बाढ़ ने आम जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस कड़ी में सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ी राज्यों में है जहां भारी बारिश और भूस्खलन ने रास्तों को नुकसान पहुंचाया है.
बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर
कई इलाकों में पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने का दौर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर हर जगह दिख रहा है. भूस्खलन की कई भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. नया वीडियो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसै एक सड़क देखते देखते आधी हो गई.
भूस्खलन की कई खबरें
वहीं, चमोली में भूस्खलन का वीडियो वायरल हो रहा है. केदारनाथ और बद्रीनाथ जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं. इन रास्तों में भूस्खलन की कई खबरें हाल के दिनों में आई है.
इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. यहां कुल्लू, मनाली और शिमला में रास्ते बाधित हैं. मनाली, मंडी समेत कई जगहों में तबाही के बीच बारिश का दौर जारी है.