Kumar Vishwas : जाने- माने कवि कुमार विश्वास के काफिले पर बुधवार को हमला किया गया. कुमार विश्वास ने इसकी जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. कुमार विश्वास ने लिखा कि 'आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटनाक्रम में पल्लव वाजपयी नाम के डॉक्टर ने विश्वास के सुरक्षा कर्मियों पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. घायल डॉक्टर का कहना है कि हिंडन नदी के पास कुमार विश्वास के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने की वजह से विवाद हो गया. इस मारपीट में डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. डॉ पल्लव का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उनका आरोप है कि सिविल ड्रेस पहने सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की है